रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने दूसरे दिन कई ठिकानों पर दबिश दी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी की छापेमारी आज भी जारी रही। मिली जानकारी के अनुसार आज ईडी आईएएस अनिल टूटेजा, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने कई ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी टीम की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। आज ईडी ने रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, आईएएस अनिल टूटेजा, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, होटल कारोबारी अनवर ढेबर और पप्पू बंसल के ठिकानों पर जांच पड़ताल की। ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ ने इन लोगों के आवास और दफ्तर की घेरा बंदी की है। अब तक अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है कि जांच पड़ताल किस सिलसिले में की गई है।
विदित है कि इससे पहले कल ईडी टीम ने बड़े उद्योग समूह के ठिकानों सहित कई लोगों के यहां दबिश दी थी। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ सहित कई शहरों में जांच चल रही है। ईडी ने कल उद्योगपति कमल सारडा सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था। भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ में भी छापे की खबर है। भिलाई सेक्टर 9 में स्थित प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के निवास स्थान में दबिश दिए जाने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में ईडी के अधिकारियों द्वारा उद्योगपति योगेश सिंघल और जमीन कारोबारी आलोक रतेरिया के यहां भी कार्रवाई चल रही है। इसके पहले कोयला परिवहन मामले में ईडी आईएएस समीर बिश्नोई, मुख्यमंत्री कार्यालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबार से जुड़े सूर्यकांत तिवारी, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी सहित दो माइनिंग अफसरों को गिरफ्तार कर चुकी है।