रायपुर। आज विधानसभा के बजट सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बजट पेश किया इसमें धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहां निश्चित ही यह बजट प्रदेश की जनता के चौहुमुखी विकास का बजट होगा छत्तीसगढ़ की जनता को ‘नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना के अनुरूप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज के संकल्प और न्याय की नीति के अनुसार इस समय हम अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से एक हैं।
निश्चित ही प्रदेश की जनता का भरोसा और सरकार की दूरदर्शिता का परिणाम है कि देशभर में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक रही हैं धान खरीदी में भी रिकॉर्ड खरीदी हुईं प्रदेश में सुदूर अंचलों के आदिवासियों तक नई योजनाएं पहुंची हैं साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों की योजनाओ के माध्यम से न्याय का नया अध्याय लिखा है और छत्तीसगढ़ मॉडल देशभर की सरकारें अपना रही हैं।