बेटियों का शिक्षित होना समाज और राष्ट्र के लिए जरूरी : जैन

0 विधायक रेखचंद जैन ने छात्राओं को वितरित की सायकिलें
0 हायर सेकंडरी स्कूल तितिरगांव गूंजा शहीद गुंडाधुर के जयकारे से 
0  मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी दिए संसदीय सचिव जैन ने 

जगदलपुर। संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने शुक्रवार को भूमकाल स्मृति दिवस पर बस्तर माटी के सपूत शहीद गुंडाधुर अमर रहे के नारों के बीच शहर सीमा से लगे ग्राम तितिरगांव के हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं को सरस्वती सायकिल वितरण योजना के तहत सायकिलें वितरित की। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में राज्य सरकार इस योजना का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है। आरंभ में विधायक श्री जैन व अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। विधायक रेखचंद जैन ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया और मेरिट सूची में आने वाले जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बालक- बालिकाओं को अपनी ओर से 51 हजार रुपये देने की पूर्व वर्ष की प्रतिबद्धता दोहराई।
संसदीय सचिव श्री जैन न वर्तमान सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल का मान बढ़ाने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बेटियां जितनी ज्यादा उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगी, समाज, राज्य और देश की तरक्की उतनी ही तेजी से होगी। क्योंकि आगे चलकर यही बेटियां दो कुलों को जोड़ने वाली कड़ी की भूमिका निभाती हैं। जब तक शादी नहीं हुई रहती, तब तक बेटियां अपने माता पिता का हर काम में हाथ बंटाती हैं, छोटे भाई बहनों, भतीजे, भतीजियों को पढ़ाई में मदद करती हैं। डॉक्टर, ईजीनियर, वकील, टीचर, आदि बनकर देशसेवा करती हैं। शादी के बाद उनकी भूमिका और बढ़ जाती है। तब वे अपने ससुराल में भी शिक्षा का अलख जगाने में मददगार बनती हैं। इस लिहाज से बेटियों का उच्च शिक्षित होना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी एमएस भारद्वाज, सरस्वती सायकिल योजना के नोडल अधिकारी शरद श्रीवास्तव, प्राचार्या वंदना भदौरिया, लैम्पस सोसाइटी अध्यक्ष, कांग्रेस महामंत्री हेमू उपाध्याय समेत समस्त स्कूल स्टाफ, शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र- छात्राएं आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *