चेंबर के 63वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के अनुसार शहर में स्मार्ट बाजार की कवायद हुई तेज…

0 महापौर एजाज ढेबर, कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी एवं चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने लिया मुख्य बाजारों का जायजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल एवं नगर पालिक निगम, रायपुर के महापौर माननीय एजाज ढेबर जी एवं कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी जी द्वारा स्मार्ट बाजार बनाने शहर के मुख्य बाजारों का पैदल मार्च कर निरीक्षण किया गया।
चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर के बाजारों को स्मार्ट बाजार में बदलने की घोषणा की थी जिसके परिपेक्ष्य में आज महापौर एजाज ढेबर और उनकी टीम तथा चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने शहर के व्यस्ततम प्रमुख पारंपरिक बाजारों को चिन्हांकित कर स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने हेतु निरीक्षण किया।
श्री पारवानी ने बाजारों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रशासन एवं चेम्बर टीम ने पैदल भ्रमण करते हुए सदर बाजार, मालवीय रोड, बंजारी रोड, अमरदीप टॉकीज रोड होते हुए रवि भवन, शारदा चैक, एम जी रोड से गुरुनानक चैक पहुँच निरीक्षण किया कि किस तरह योजना बनाई जाए जिससे इन क्षेत्रों और बाजारों को कम से कम समय में स्मार्ट बाजार के रूप विकसित कर सकें।
श्री पारवानी ने यह भी कहा कि उक्त बाजारों के व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर यह जानकारी भी ली गई कि बाजारों में क्या कमी है और उसे कैसे दूर कर सकते हैं। जिसमे सदर बाजार व्यापारी संघ, रायपुर सराफा एसोसिएशन, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ, अमरदीप टाकीज रोड व्यापारी संघ, गुरुनानक चैक व्यापारी संघ, रवि भवन व्यापारी संघ एवं एम जी रोड व्यापारी संघ द्वारा महापौर जी को ज्ञापन सौंप कर अपने बाजारों से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया गया जिसपे संज्ञान लेते हुए महापौर एजाज ढेबर ने उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही सारे कार्य किए जायेंगे।
श्री पारवानी ने कहा कि निरीक्षण करते हुए यह देखा गया कि बाजारों में अधिकतम समस्याएं एक जैसी है जैसे कि शौचालय, खुले हुए विद्युत वायरिंग, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग लाइन, पार्किंग व्यवस्था, गारबेज निपटारा तथा ट्रेफिक सिग्नल जिनमे सुधार करके स्मार्ट बाजार के निर्माण में एक छोटी सी पहल हो सकती है। एक अच्छा बाजार जहां व्यापारी, ग्राहक और आम नागरिक खुलकर अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में अपना योगदान दे और स्वयं को सुरक्षित महसूस करे ऐसे बाजारों का निर्माण करना हमारा उत्तरदायित्व है। बाजार भ्रमण के दौरान महापौर जी ने 7 स्थानों को शौचालयों हेतु चयनित कर तत्काल व्यवस्था बनाने अधिकारीयों को निर्देशित किया, सिन्धी बाजार में चल रही अवैध पार्किंग को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया, कई स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे और ट्रेफिक सिग्नल की व्यवस्था हेतु आदेश दिए। निरिक्षण के समय निगम की पूरी टीम ने व्यापारियों द्वारा दिए जा रहे समस्याओं और सुझावों को लिख उनका तत्काल समाधान भी निकाला गया ।

श्री पारवानी ने महापौर एजाज ढेबर और उनकी टीम को अपना महत्वपूर्ण समय देने हेतु हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार सुरिंदर सिंह, प्रदेश चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, राम मंधान, उपाध्यक्ष, जय नानवानी, विनोद कुमार साहू, भरत जैन, मंत्री जितेंद्र गोलछा, नीलेश मूंधड़ा, राकेश (जनक) वाधवानी, अमित अग्रवाल, युवा चेंबर उपाध्यक्ष विपुल पटेल, नगर पालिक निगम महापौर एजाज ढेबर, कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी मेंबर (राजस्व) राधेश्याम विभार, जोन 4 के कमिश्नर महेंद्र पाठक, रायपुर सराफा एसोसिएशन के संरक्षक मदनलाल अग्रवाल, सलाहकार अशोक गोलछा, अशोक सोनी, अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटड़िया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोलछा, उपाध्यक्ष सुनील सोनी, सह सचिव दिलीप टाटिया, प्रवीण मालू, कार्यकारिणी सदस्य, सौरभ कोठारी, रितेश पगारिया, विनय गोलछा, मनीष गुप्ता, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ के अध्यक्ष तरल मोदी, सचिव राजेश वासवानी, बंजारी रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष टेकचंद रेलवानी, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सह सचिव सुरेश मंगलानी, रवि भवन व्यापारी संघ से अजय विग, दीपक खेमानी, हिमांशु वर्मा, मनीष मोटवानी, एम जी रोड व्यापारी संघ से संजय जादवानी, विकास सिपानी, अशोक छाबड़ा, महेश प्रसाद राय, मन्नू वाधवानी, नीलेश बुधभट्टी, शिवम चंदानी एवं नगर पालिक निगम तथा स्मार्ट सिटी रायपुर के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *