नगर निगम का बजट कल, सभापति प्रमोद दुबे ने पार्षदों की ली बैठक…

रायपुर। नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने सोमवार को नगर निगम के कांग्रेस,भाजपा,निर्दलीय पार्षदों की बैठक लेकर मंगलवार 15 मार्च को प्रस्तुत होने वाले नगर निगम के बजट व सामान्य सभा के लिए सहयोग मांगा। निगम की सभा में सभी सदस्य गरिमापूर्ण ढंग से हिस्सा लें। नगर विकास में सभी के सार्थक सुझाव व विचार अपेक्षित हैं,दलगत राजनीति से उठकर वे सदन की गरिमा भी बनाये रखें। कल राज्यपाल सुश्री उइके भी सामान्य सभा में विशेष तौर पर शामिल हो रही है। श्री दुबे ने अधिकारियों के साथ सभा की तैयारी को लेकर भी चर्चा की और व्यवस्थित रूप देने निर्देशित किया।
सभापति श्री दुबे ने सामान्य सभा में आने वाले नगर विकास संबंधी एजेण्डों पर जनहित में खुलकर चर्चा करने कहा। महापौर एजाज ढेबर के नगर निगम के बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 पर बजट अभिभाषण की प्रस्तुति के बाद बजट पर चर्चा करायी जायेगी। उसके पूर्व 15 मार्च को प्रात: 11 बजे आहूत बैठक प्रारंभ होगी एवं उसमें 1 घंटे की अवधि प्रश्नकाल के लिए निर्धारित है। इसके उपरांत निर्धारित प्रोटोकाल के अनुरूप नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गॉधी सदन के चतुर्थ तल स्थित नगर निगम सामान्य सभा सभागार में प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का गरिमामयी आगमन होगा। सभापति श्री दुबे ने बताया कि यह पहला अवसर होगा जब नगर निगम नगरीय निकाय की सामान्य सभा में राज्यपाल का आगमन होगा। राज्यपाल द्वारा इस अवसर पर विशेष रूप से मार्गदर्शन एवं आर्शिवचन दिया जायेगा। इसके पश्चात महापौर ढेबर नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2022-23 के निगम बजट पर अपना अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे।


सभापति द्वारा ली गई बैठक में कांग्रेस पार्षद एमआईसी सदस्य समीर अख्तर, सुन्दर लाल जोगी, आकास तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेस चन्नावार, सहदेव व्यवहार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, घनश्याम छत्री, पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, अनवर हुसैन, प्रकाशजगत, अमित दास, एल्डरमेन अफरोज अंजुम, सुनील छतवानी उपस्थित थे। भाजपा पार्षद दल के साथ बैठक में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड, जोन 3 अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू, पार्षद मृत्युंजय दुबे, नारद कौशल, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सीमा संतोष साहू, श्रीमती सुशीला धीवर, दीपक जायसवाल एवं निर्दलीय पार्षद अमर बंसल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *