0 नोडल अधिकारियों को लगातार सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए
रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे शासन की प्राथमिकता के अनुरूप आज धान खरीदी कार्य का जायजा लेने आरंग विकासखण्ड के अंतर्गत खुटेरी (उमरिया) धान खरीदी केंद्र पहुंचे। उन्होंने खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित धान खरीदी से संबंधित नोडल अधिकारियों को निरंतर उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान श्री भुरे ने बोरियों की तौलयी करवा कर वजन की जांच की। उन्होंने कहा कि निर्धारित माप अनुसार ही बोरियों का वजन हो।
धान खरीदी केंद्र में बारदाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि बारदाने पर्याप्त मात्रा में हों, गोदाम में बारदानों की उपलब्धता की नियमित जांच करें। उन्होंने धान का स्टैकिंग बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों से बात कर व्यवस्थाओं पर फ़ीडबैक भी लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।