मरकाम को चौधरी की खुली चुनौती,कर लें 15 वर्सेस 5 पर बहस…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा है कि कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भारतीय जनता पार्टी के 15 साल और कांग्रेस के 5 सालों की तुलना के आधार पर चुनाव मैदान में जाने की बात कर सेल्फ गोल कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 सालों में हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश की 13 हजार प्रति व्यक्ति आय को 92 हजार रुपए तक पहुंचाया। 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन को बढ़ाकर 22000 मेगावाट तक बढ़ाया। 72 हजार सिंचाई विद्युत पम्पों की संख्या को साढ़े चार लाख की संख्या तक पहुंचाया। 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी को 77 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचाया गया। बिजली उत्पादन को बढ़ाकर सिंचाई का प्रतिशत 26 प्रतिशत से 36 प्रतिशत तक पहुंचाया गया।

प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पीएमजीएसवाई सड़कें, कुपोषण, संस्थागत प्रसव, स्कूल संख्या, डेंटल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, आईएमआर, एमएमआर किस विषय पर मोहन मरकाम डिबेट करना चाहेंगे? मैं डिबेट के लिए तैयार हूं। वे बतायें कि डिबेट के लिए कब आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि और दूसरी ओर अगर कांग्रेस बताना चाहे, तथ्य देना चाहे तो शराब माफिया, कोयला माफिया, रेत माफिया, सीमेंट माफिया, रोजगार माफिया, यूरिया माफिया से कितनी रकम वसूलकर गांधी परिवार को पहुंचाई, यही आंकड़े और तथ्य वे दे पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *