रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ समय के विराम के बाद आज फिर कई ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश ने खलबली मचा दी। रायपुर, दुर्ग, भिलाई सहित कई जिलों में आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर, ट्रांसपोर्टर, सप्लायर के ठिकानों पर दबिश दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में एक रोडवेज कारोबारी, एक ग्रुप और दुर्ग भिलाई में सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी के ठिकानों पर आयकर टीम ने दबिश दी है। कहा जा रहा है कि कर अपवंचन की सूचना मिलने पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियों ने लगभग 20 जगहों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम की पड़ताल जारी है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र नगर रायपुर और रोडवेज कारोबारी के घर में आयकर की टीम ने दबिश दी है। पंडरी मंडी गेट स्थित एक समूह में भी आयकर विभाग की टीम पहुंचने की खबर है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की कार्यवाही सुबह पांच बजे से चल रही है। मीडिया खबरों के अनुसार आयकर विभाग की टीम कल रायपुर आ गई थी। खबर है कि आयकर विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। जिन्होंने कई कारोबारियों के यहां दबिश दी है। विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित है। अभी इस छापेमारी की अधिकृत जानकारी नहीं मिली है।