केंद्र के चावल पर सदन में हंगामा, नारेबाजी, कार्यवाही स्थगित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज लगातार पक्ष विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। केंद्र के चावल को लेकर प्रतिपक्ष ने 5 हजार करोड़ के घपले का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। गर्भगृह में आकर नारेबाजी करने पर अध्यक्ष चरणदास महंत ने धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल, डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, डमरूधर पुजारी, कृष्णमूर्ति बांधी, सौरभ सिंह, रंजना साहू, प्रमोद शर्मा आदि के निलंबन की घोषणा कर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
इसके पहले केंद्र सरकार की गरीब अन्न योजना के चावल वितरण को लेकर भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक ने सवाल करते हुए 5 हजार करोड़ के चावल के घपले का आरोप लगाया। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जितना चावल मिला, उतना वितरण हुआ तो इसमें घोटाला कहां से हो गया। उन्होंने कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ। उन्होंने अपने जवाव में जो आंकड़े बताये, उस पर कौशिक संतुष्ट नहीं हुए। मंत्री भगत और भाजपा सदस्य कौशिक में तीखी बहस हुई। जिसमें विपक्ष की ओर से बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, पुन्नूलाल मोहले तथा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर आरोप लगाए और जमकर हंगामा किया। मंत्री भगत के समर्थन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मोर्चा संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *