रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र में आज एक महिला सदस्य ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से सवाल किया कि एक मोटरसाइकिल में 3 लोग सवार होकर 10 पेटी शराब ले जा रहे हों, क्या ऐसा हो सकता है कि मोटरसाइकिल में 10 पेटी शराब ले जाई जा सकती है, उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या रायपुर में पदस्थ आबकारी आरक्षक राजनांदगांव में जाकर शराब पकड़ सकता है। सदस्य छन्नी साहू के सवाल पर जवाब में मंत्री ने कहा कि मोटरसाइकिल में 3 पेटी शराब आ सकती है और यदि शराब पकड़ने वाला उड़नदस्ता का है तो वह कार्रवाई कर सकता है यदि कोई और है तो इसकी जांच की जाएगी। महिला सदस्य ने बताया कि 3 लोगों को जिनमें दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं, उन्हें 10 पेटी शराब के साथ पकड़ा गया। इस पर भाजपा सदस्यों ने आबकारी मंत्री को जमकर घेरते हुए कहा कि जिन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है, सरकार उन्हें मुआवजा दे और अभी उन पर कार्यवाही की जाए जिन्होंने ऐसा किया। भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार शराब के झूठे मामलों में लोगों को फंसा रही है जबकि आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना था कि जांच की जाएगी और उसमें दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।