0 विपक्ष ने किया गांधी प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज लगातार दूसरे दिन भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित हुई। पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। पहले कार्यवाही के दौरान हंगामा होने पर कुछ समय के लिए कार्यवाही स्थगित हुई। फिर जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने नारायणपुर की घटना को लेकर चर्चा की मांग की। भाजपा सदस्य गर्भगृह में धरने पर बैठ गए। जिन्हें निलंबित कर दिया गया। दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी के दौरान विधानसभा की कार्यवाही 4 जनवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इसके बाद भाजपा सदस्यों ने सदन के बाहर परिसर में गांधी प्रतिमा के समक्ष सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए क्वांटिफायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।