0 देश के सभी क्षेत्रों में विकास तेज गति से हो रहा है : प्रीतेश गांधी
0 आजादी का अमृत महोत्सव, मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ
धमतरी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा धमतरी के छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन में आज सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल विषय पर 3 दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक श्रीमती रंजना दीपेंद्र साहू द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रीतेश गांधी ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद एवं पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नरेन्द्र दोहरा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम धमतरी तथा समाजसेवी विजय साहू उपस्थित रहे ।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण में इस आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। समस्त अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर आयोजन को सराहा और सभी दर्शकों से आह्वान किया कि इस प्रदर्शनी का भरपूर लाभ उठाएं।
स्थानीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषाहार प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में अतिथियों को विभागीय स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली निकाली गई जो भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान विभागीय गीत एवं नाटक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम के पहले दिन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें विभिन्न स्कूल कालेज के 75 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।