रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से संवाद करते हुए गोधन न्याय योजना के बारे में नारायण यादव ने बताया कि मैं ढाई साल से गोबर बेच रहा हूँ, 85 हजार का गोबर बेच चुका हूं। मैंने सोचा नहीं था कि इतना लाभ गोबर से होगा।
नारायण ने बताया कि इससे 75 हजार की गाय खरीदी। ये गाय 16 लीटर दूध देती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे परसों चिरचारी से एक किसान का फोन आया, उसने गोबर बेचकर अच्छा आर्थिक लाभ कमाया। बेटे को नीट की तैयारी कराई और बेटे का सलेक्शन कांकेर मेडिकल कॉलेज में हुआ।
ऐसे फोन आते हैं और लोगों का जीवन इन योजनाओं से संवरता है तो मुझे गहरी खुशी होती है।