0 रायगढ़ जिले के तमनार में इन बाल आवास गृहों का किया गया है निर्माण
0 अनाथ और कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शुरू किया गया है चिल्ड्रन होम
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष से रायगढ़ जिले के तमनार में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड फाउंडेशन द्वारा बालक- बालिकाओं के लिए निर्मित दो अलग-अलग चिल्ड्रेन होम का वर्चुअल लोकार्पण किया। तमनार के सावित्री नगर में इन आवास गृहों का निर्माण जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा सीएसआर मद से कराया गया है। एक सौ बच्चों की क्षमता वाले इन दोनों चिल्ड्रेन होम में वर्तमान में 35 बालक-बालिकाएं हैं। इन चिल्ड्रेन होम में ऐसे बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके माता-पिता नहीं है या जो कमजोर तबके के हैं। जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल और जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल भी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ी।
मुख्यमंत्री ने जेएसपीएल की इस रचनात्मक और अच्छी पहल के लिए चैयरमेन श्री नवीन जिंदल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास और सामाजिक विकास एक दूसरे के पूरक हैं। सामाजिक दायित्व के तहत जिंदल फाउंडेशन ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अपने कार्यों से छत्तीसगढ़ और देश के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फाउंडेशन कौशल विकास में भी कार्य कर रहा है। चैयरमेन श्री नवीन जिंदल ने कहा कि कोरोना के दौरान बहुत से बच्चों के माता-पिता नहीं रहे। ऐसे बच्चों के लिए चिल्ड्रन होम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि रायगढ़ में फाउंडेशन द्वारा वृद्धाश्रम भी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, जेएसपीएल के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टण्डन भी उपस्थित थे।