0 सांसद दीपक बैज, रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे व कांग्रेस नेताओं ने ली समीक्षा बैठक
रायपुर। सांसद दीपक बैज ने बैठक लेकर मंडी के 5 सीटों की समीक्षा कर आने वाले दिनों में बूथ स्तर पर सघन अभियान छेड़ने का लिया निर्णय। छत्तीसगढ़ के सांसद दीपक बैज ने बुधवार को मंडी में कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाकर जिसमें रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय साहू सहित छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि जो हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार में लगे हैं उनकी बूथ स्तर तक के समीक्षा की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की 10 गारंटी को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग रणनीति बनाकर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी 5 वर्षों में लोगों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं को छोड़कर अपनी जेब भरने में लगे रहे। भारत में पूरा भ्रष्ट मंत्रिमंडल का नजारा हिमाचल में घूमने के पश्चात देखने को मिला। हिमाचल प्रदेश के लोग बड़े भोले भाले एवं अधिकांश लोग सरकारी नौकरियों पर आधारित जीवन बिताते हैं उनको पेंशन देने के बजाय बुढ़ापे में कष्ट देने के अलावा कोई काम नहीं किया। महंगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी तथा हिमांचल की सभी चीजों को ठेकेदारों के हवाले करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प यहां की जनता ने ले लिया है।
दीपक बैज एवं प्रमोद दुबे ने बताया कि वीरभद्र सिंह की सरकार को लोग याद करके आम लोगों की सरकार तथा हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की है। दीपक बैज ने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार आम लोगों के लिए योजना बनाकर काम कर रही है उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले दिनों में वही नीतियां तय की जाएंगी जिससे जनता को सीधे लाभ प्राप्त हो।