धान खरीदी के पूर्व अवैध धान परिवहन व भंडारण पर जिला प्रशासन सख्त…

गरियाबंद। राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर से की जानी है ।इसे देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। विशेषकर अंतरराज्यीय बॉर्डर पर विशेष चेकपोस्ट बनाये गए हैं । उड़िसा राज्य की सीमा से लगे देवभोग विकासखंड में कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार लगातार अवैध परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने संबंधित अनुभाग अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । हम आपको बता दें कि गरियाबंद जिले में भी धान खरीदी की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । पूरे जिले मे82 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर धान से खरीदी की जाएगी।
सभी धान खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । इसके अलावा जहां से भी अवैध धान परिवहन की आशंका है , इस तरह के 28 चेक पोस्ट बनाए गए हैं ,जहां सयुंक्त टीम मौजूद रहेगी ।
संयुक्त टीम के साथ राजस्व, पुलिस एवम पंचायत विभाग टीम की द्वारा की गई कार्यवाही में बीती रात ग्राम सुपेबेड़ा में अवैध रूप से धान भंडारण की जब्ती की गई एवं जब धान को सील कर लिया गया है । इस कार्यवाही में शासन में कुल 181 बोरे धान 3 जगहों से जप्त किए हैं ।
इसी तरह गुरुवार देर रात को ही देवभोग अनुविभागीय अधिकारी अर्पिता पाठक के निर्देश पर खाद्य व मंडी के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान अवैध धान परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक C.G.19 H 3114 पिकप वाहन से अवैध तरीके से परिवहन करते 60 बोरी धान को जप्त किया गया । वाहन उड़ीसा के सिंगझर से देवभोग केंटपदर लाया जा रहा था । जिसे सहायक खाद्य अधिकारी देवभोग, मंडी निरीक्षक रजनीकांत तिवारी के द्वारा जप्त कर थाना देवभोग के सुपुर्द कर दिया गया है । गरियाबंद एसडीएम ने बताया कि अवैध परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *