नेहरू युवा केंद्र द्वारा क्लीन इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित…

रायपुर। नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छता अभियान नवापारा नगर में गुलाब गार्डन के समीप स्थित आर के स्पोर्ट्स अकादमी में चलाया गया। क्लीन इंडिया प्रोग्राम स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर देशव्यापी विशेष सफाई अभियान अभियान चलाया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र रायपुर व नेहरू युवा केंद्र से सम्बद्धता युवा मंडलों के साथ रायपुर कारपोरेशन बॉल बेडमिंटन संघ नवापारा के सदसयों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसमे गुलाब गार्डन के समीप के परिसर मेँ फैले सिंगल यूज़ प्लास्टिक और प्लास्टिक कि बोतल, पानी के पाउच और फैले हुवे कचरों को, डिस्पोजबल थैलियों में युवामण्डल के कम से कम 75 सदस्यों के द्वारा काफी अधिक मात्रा में प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा किया गया और उस कचरे को नगर पालिका के सहयोग से डिस्पोज किया गया।

इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र रायपुर से उपनिदेशक, हेमेंद्र सिंह, जिला युवा अधिकारी, अर्पित तिवारी शामिल रहे। श्री तिवारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए युवाओं से आह्वान किया की स्वत्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाना है और आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मेदारी को निभाना है। कार्यक्रम में समाजसेवी व् प्राध्यापक सुनीता चंसोरिया एवं युवा मंडल से कुलेश्वर पटेल, राकेश कंसारी, मोहम्मद रियाज खान, राजेश गिलहरे, घृतेश कुमार, मनीष कुमार, राहुल साहू और सारिका वर्मा, गुनु मिश्रा एवं अन्य युवा मण्डल के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *