बस्तर का लाल दिखायेगा हिमाचल में कमाल…

0 सांसद दीपक बैज को मिली अहम जिम्मेदारी

(अर्जुन झा)

जगदलपुर। विश्वविख्यात दशहरे की ख्याति को चार चांद लगाने के बाद अब बस्तर सांसद दीपक बैज राजनीतिक मोर्चे पर रोशनी फैलाने निकल रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने दीपक बैज की चौतरफा सक्रियता के मद्देनजर उन्हें हिमाचल की चुनावी रणभूमि में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य व कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा जारी पत्र के अनुसार सांसद श्री बैज को हिमाचल के मंडी जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वे इस जिले की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत के लिए परिश्रम करेंगे। कांग्रेस नेतृत्व उन्हें विभिन्न राज्यों के चुनाव में जिम्मेदारी सौंपता रहा है और वे उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वाह कर्मठता से करते रहे हैं। जहां तक बस्तर सांसद दीपक बैज की सक्रियता की बात है तो उनकी ऊर्जा का प्रकाश सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्र में समान रूप से फैला हुआ है। संसद में बस्तर, छत्तीसगढ़, आदिवासी, किसान हित में बुलंद आवाज उठाने वाले बस्तर के लाल सांसद दीपक बैज मैदानी संघर्ष में भी विशेष छाप छोड़ते हैं और जनहित, क्षेत्रहित और राज्यहित के साथ साथ कांग्रेस हित में समर्पण ऐसा कि विपरीत विचारधारा की केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी अपनी धरती के विकास के लिए परियोजनाएं मंजूर करा लेते हैं। देश के जिस भी हिस्से में जाते हैं, वहां अमिट छाप छोड़ देते हैं।व्यवहार ऐसा कि राजनीति से ऊपर उठकर हर किसी का दिल जीत लेते हैं और श्रेय की राजनीति से परे हर उस शख्सियत को मान सम्मान और कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं, जो जनहित में सहयोग करे। अपने नेता भूपेश बघेल की भावना को संसद में स्वर देने वाले दीपक बैज बस्तर के विकासदूत तो हैं ही, कांग्रेस के लिए आशा के एक मजबूत केंद्र भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *