(अर्जुन झा)
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरल सहज संस्कृति से समृद्ध राज्य की महिला एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की जा रही महिला मड़ई के शुभारंभ अवसर पर खुलकर छत्तीसगढ़िया नृत्य किया। सहज सरल संस्कृति की ध्वजवाहक, महिला शक्ति को अधिक ऊर्जा देने वाली अनिला भेड़िया ने परंपरागत लोक नृत्य का प्रदर्शन इस तरह किया कि छत्तीसगढ़ की सशक्त महिलाओं की झलक दिखाई दे गई। महिला बाल विकास मंत्री ने किसी पारंपरिक लोक नृत्यांगना की तरह नृत्य कौशल दिखाया। उनके साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने भी महिला मड़ई में नृत्य कर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। गौरतलब है कि डोंडी लोहारा की विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार की एकमात्र महिला मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया दिग्गज आदिवासी नेता झुमुकलाल भेड़िया के परिवार की बहू हैं। जनसेवा और छत्तीसगढिया संस्कृति के प्रति समर्पण भाव इस परिवार की सांस्कृतिक विरासत है जिसे अनिला भेड़िया राज्य की कैबिनेट मंत्री के रूप में आगे बढ़ा रही हैं।श्रीमती भेड़िया की सादगी, सरलता, सहजता और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव हमेशा देखने मिलता है। आज के दौर में जब छोटी छोटी कामयाबी पर दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच जाता है तब अनिला भेड़िया विनम्रता की साक्षात मूर्ति नजर आती हैं। आईपीएस अधिकारी रहे पति से उन्हें जनसेवा की प्रेरणा मिली और जनसेवी परिवार के बुजुर्गों से सादगी से परिपूर्ण शुभाशीष। यही कारण है कि सहज जननेता के रूप में अनिला भेड़िया की विशिष्ट पहचान है। विनम्र मुख्यमंत्री की विनम्र मंत्री के तौर पर वे राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण और बाल सुपोषण के महायज्ञ में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का सुफल हाल ही सामने आया है कि छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यहां कुपोषण की दर राष्ट्रीय दर से काफी कम है और मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के मुकाबले यहां कुपोषण के खिलाफ बेहतर स्थिति है। सादगी के साथ जनसेवा का जो संकल्प मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया है, उस पर अमल करते हुए मंत्री अनिला भेड़िया सादगी से समाजसेवा कर रही हैं।