संधकरमरी में शिक्षा की अलख जगाने जुटी सरपंच जयमनी कश्यप

0  स्कूलों का सतत निरीक्षण करेंगे पंचायत प्रतिनिधि 
बकावंड। विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत संधकरमरी में शिक्षा की अलख जगाने और शैक्षिक वातावरण तैयार करने के लिए विकासखंड स्तरीय सरपंच संघ की प्रवक्ता व सरपंच श्रीमती जयमनी कश्यप जान से जुट गई हैं।
सरपंच जयमनी कश्यप की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जयमनी कश्यप ने कोटवार से मुनादी करा कर उप सरपंच, पंचों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सीएसी एवं ग्राम प्रमुखों एकत्रित कराया। सभा में इंडिया एजुकेशन कनेक्टिविटी के अशोक बघेल को सरपंच जयमनी कश्यप को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। उन्होंने गांव में शिक्षा की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली।अशोक बघेल ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये सरपंच, उप सरपंच पंचों व शिक्षा समिति के सदस्यों, शाला विकास समिति के सदस्यों को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का विशेष ध्यान रखने को कहा। सरपंच जयमनी कश्यप ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने को कहा व सप्ताह में एक दिन आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल निरीक्षण करने पर जोर दिया। श्रीमती कश्यप ने आगे यह भी कहा कि शिक्षा गांव निर्माण, राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण अंग है। बिना शिक्षा का कोई भी इंसान लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकता। शिक्षा समिति सदस्य सोनसाय कश्यप ने कहा कि गांव के सभी स्कूलों में सरपंच, सचिव, पंच, शिक्षा समिति के सदस्य, शाला विकास समिति के सदस्य 15-15 दिन मे निरीक्षण करेंगे, तभी विद्यार्थियों को गुणवतापूणंं शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को स्थानीय सरकार के रूप संवैधानिक दर्जा दिया गया है और प्रारंभिक शिक्षा की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *