सुरक्षित मातृत्व अभियान में पचासों गर्भवती महिलाओं की जांच

0  93 महिलाएं मिलीं उच्च जोखिम श्रेणी की

जगदलपुर। कलेक्टर बस्तर हरिस एस. के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय बसाक के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया। जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया ने जानकारी देते हुए बताया जगदलपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित तीनों शाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो गीदम रोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हरपारा, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुर में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए पहले से चिह्नित किया गया था। अन्य गर्भवती महिलाओं का भी निशुल्क स्वास्थ्य जांच उपचार व दवा वितरण किया गया। साथ ही जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम योजना अंतर्गत आई हुई गर्भवती महिलाओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। विभाग द्वारा इस दिवस के लिए पूर्व से ही तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सोनम कुंजाम की ड्यूटी लगाई गई थी। डॉ. सोनम कुंजाम द्वारा 22 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी कर जांच की गई। इसके साथ ही तीनों पीएचसी में महिला चिकित्सक डॉ. एंजल पलक, डॉ.लक्ष्मी देवी, डॉ.मोमिता बसाक के साथ अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। शहरी क्षेत्र मे कुल 132 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की गई। जिनमें से 91 उच्च जोखिम श्रेणी की थी। सभी 132 महिलाओं का विभिन्न निःशुल्क लैब जांच भी की गई एवं 19 गर्भवती महिलाओं को रेफर किया गया। आप को यह बता दें किया प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जिला चिकित्सालय में निशुल्क आयोजित किया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और शत प्रतिशत सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है। जगदलपुर के विभिन्न वार्डों से गर्भवती माताओं को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाने और वापस ले जाने के लिए 102 व 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी जिसमें शहरी क्षेत्र कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व मितानिनों ने भरपूर सहयोग दिया एवं स्वयं उपस्थित रहीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी. मैत्री ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारपारा में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का जायजा लिया और गर्भवती महिलाओं मितानिन और वहां कार्यरत स्टाफ से जानकारी लेकर सफल आयोजन के लिए तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *