सुशासन तिहार में निपटाए गए 2495 में से 2493 आवेदन, बकावंड जनपद ने रचा इतिहास

बकावंड। सुशासन तिहार में आवेदनों के निपटारे के मामले में इतिहास रच दिया है। कोसमी एकटा गुड़ा में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में करीब 10 ग्राम पंचायतोंसे प्राप्त 2495 आवेदनों में से 2493 आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है। यह बड़ी उपलब्धि जनपद पंचायत बकावंड के सीईओ परेश्वर कुर्रे के नेतृत्व में हासिल की गई है।
समस्याओं का समाधान आपके शहर, आपके ग्राम समाधान शिविर के तहत कोसमी एकटागुड़ा में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत कोसमी, भेजरीपदर, दशापाल, राजनगर, सरगीपाल, मसगांव, कोरटा, तुंगापाल, नलपावंड, पीठापुर, आदि ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था। इस दौरान जनपद सीईओ पारेश्वर कुर्रे ने बताया कि इन पंचायतों से सुशासन तिहार के दौरान कुल 2495 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2493 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है, जबकि मात्र 2 आवेदन लंबित हैं। श्री कुर्रे ने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों का त्वरित निराकरणकिया जा रहा है और सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभान्वित करने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। शिविर में बस्तर सांसद महेश कश्यप, पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, पूर्व मंडल अध्यक्ष परिस बेसरा, जनपद पंचायत अध्यक्षा सोनबारी भद्रे, जनपद उपाध्यक्ष तरुण कुमार पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप, मंडल अध्यक्ष पीतांबर कश्यप, जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य, जितेंद्र पाणिग्रही, हेमकांत सिंह ठाकुर, सरगीपाल मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम जोशी, ग्राम पंचायत सरपंच नीलम कश्यप, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित त्रिवेदी, सत्यप्रकाश गुप्ता, रणविर सिंह बैस आदि जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र ग्रामीण बड़ी संख्याओं मौजूद रहे।

कांग्रेस घोटाला क्वीन: महेश कश्यप
सभा को संबोधित करते हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा- गोबर घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, गौठान घोटाला, शराब घोटाला, ऐसे कई घोटाला किए हैं कांग्रेस ने। छत्तीसगढ़ में सड़क बिजली, पुल पुलिया की व्यवस्था कांग्रेस सरकार नहीं कर रही थी। जबसे हमारी सरकार बनी है, पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया, गांव गांव में बिजली पहुंचाई गई, पुल पुलियों का निर्माण कराया। हमारे नेता अटल बिहारी बाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया था और हमारी भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को संवारने का काम कर रही है। देश में 60 साल राज करने वाली कांग्रेस ने कुछ कार्य नहीं किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को हर क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *