जगदलपुर। सुशासन तिहार के तहत सोमवार को जिले बस्तर और बकावंड विकासखंड में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। विकासखण्ड बस्तर के ग्राम पंचायत छोटे आमाबाल (आम बगीचा) में आयोजित शिविर में सम्मिलित ग्राम – चेराकुर, पाथरी, गोंडियापाल, कावड़गांव, मांदलापाल, बड़ेआमाबाल, चमिया, छोटेआमाबाल, बड़े अलनार, छोटे अलनार, सिवनी, हिरलाभाटा ग्राम पंचायत को शामिल किया गया था। इस कलस्टर में सुशासन तिहार के तहत 5024 आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें 5022 का निराकरण किया गया। इस शिविर में जनपद पंचायत बस्तर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला और जनपद के सदस्य, संबंधित क्षेत्र के सरपंच,क्षेत्र के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
विकासखण्ड बकावण्ड के ग्राम कोसमी में आयोजित समाधान शिविर में बकावण्ड, कोसमी, दाबगुड़ा, भेजरीपदर, दशापाल, राजनगर, सरगीपाल, मसगांव, कोरटा, तुंगापाल, नलपावंड और पीठापुर ग्राम को शामिल किया गया था। इस क्लस्टर में सुशासन तिहार में 2495 आवेदन प्राप्त हुए थे जिससे से 2493 आवेदनों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जिला और जनपद के सदस्य, सम्बंधित ग्राम क्षेत्र के सरपंच, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने विभागीय स्टालों का अवलोकन किया, साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, योजनाओं से संबंधित कार्ड का वितरण किया।