० सरकार का जनता से सीधे संवाद का सशक्त माध्यम समाधान शिविर है किरण देव
जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आयोजित समाधान शिविर मे जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है । हमारी सरकार की मंशा जनता के पास सरकार पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान का निर्णय लिया। जिसमें सभी विभाग समाधान शिविर में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को समाधान करने का कार्य कर रहे हैं। समाधान शिविर जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य कर रही है। श्री देव ने कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सभी की सहभागिता हो। हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच सरकार देवतुल्य जनता के पास जायें जिसका सशक्त माध्यम समाधान शिविर होता है । इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया शहर तथा पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। हमारे समस्त देवतुल्य जनता ने आवेदनों के माध्यम से अपनी मांग रखी है जिसका विभागों द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण किया गया और समाधान शिविर में जानकारी दी जा रही है।
श्री देव ने कहा कि सुशासन तिहार में आवेदनों का निराकरण जिस तेजी के साथ किया गया यह सतत रूप से मानिटरिंग सरकार द्वारा किया जा रहा है । सरकार इस दिशा में लगातार सार्थक प्रयास करेगी। उन्होंने नागरिकों से शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया। किरण देव ने सोमवार को नगर पालिक निगम जगदलपुर के लोकमान्य तिलक वार्ड में जलनी माता मंदिर परिसर में आयोजित समाधान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हित में कटिबद्धता के साथ सजगता में रहकर कार्य कर रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। सुशासन तिहार का मकसद हमारे जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्या-मांग का निराकरण त्वरित रूप से करना है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना है। जो जनता का जुड़ाव इन शिविरों में होने के साथ ही उनकी व्यापक सहभागिता को दर्शाता है। उनकी समस्या निदान करने सहित जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा भी ले रहे हैं। उन्होंने जगदलपुर नगर निगम में विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं के साथ ही राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण, महतारी वंदन योजनांतर्गत हितग्राहियों का चयन आदि के लिए वार्ड पार्षदों को सकारात्मक पहल किए जाने कहा। साथ ही नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आग्रह किया।
वहीं सांसद महेश कश्यप ने कहा सुशासन तिहार के अंतर्गत जनता की समस्या-मांगों के निराकरण के बारे में अवगत कराया और कहा कि निगम प्रशासन लगातार जनता की समस्याओं को अवगत होकर उसका समाधान कर रही है। हमारी सरकार जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रही है । हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व उप मुख्यमंत्री अरूण साव संवेदनशील होकर जनता के समस्याओं का समाधान कर रही है। प्रदेश सरकार संवेदनशील होकर जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुनकर उसका समाधान कर रही है । वही आज आयोजित शिविर पर नवीन राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास, श्रम कार्ड,एवं राजस्व प्रकरण के कार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अवगत कराया गया कि समाधान शिविर में नगर निगम क्षेत्र के 07 वार्डो का शिविर मे लोकमान्य तिलक, अटल बिहारी, कुशाभाऊ ठाकरे, दलपत सागर, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी,गुरू गोविंद सिंह,वार्ड सम्मिलित थे। उक्त समाधान शिविर में प्राप्त कुल 508 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें 507 आवेदन का निराकरण किया गया। एक आवेदन लंबित है । वही महापौर संजय पांडे ने भी समाधान शिविर में अपनी बात रख कहा एक स्थान अनेक समाधान स्थल है । हमें सेवा का अवसर मिला है । समाधान शिविर में जनता के समस्याओं का समाधान हो रहा है । हमारी सरकार समस्या सुनकर उसका समाधान कर रही है। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष खेमसिंह देवागन, पूर्व महापौर सफीरा साहू,एम आई सी सदस्य निर्मल पानीग्राही, योगेन्द्र पांडे,संग्राम सिंह राणा, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, राणा धोष ,कलावती कसेर, संजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, मनोहर तिवारी,सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वार्ड पार्षद तथा नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।