फोटोकॉपी शॉप को मटेरियल आपूर्ति के नाम पर फर्जी भुगतान!

0  फरसीगांव ग्राम पंचायत में चल रहा है बड़ा खेला 

बकावंड। जनपद पंचायत बकावंड की ग्राम पंचायत फरसीगांव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। सरपंच और सचिव बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर सरकारी धन को लूटने में लगे हुए हैं। इस पंचायत में फर्जीवाड़े का आलम यह है कि मटेरियल सप्लाई के नाम पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी शॉप को भुगतान दर्शा कर 25 हजार रुपए हजम कर लिए गए हैं।
सुशासन तिहार के बीच बकावंड जनपद की ग्राम पंचायत फरसीगांव से जो खबर निकल कर सामने आई है, वह बेहद चौकाने वाली है और सरकारी धन की लूट का बड़ा प्रमाण भी है। बकावंड की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायत फरसीगांव में फोटोकॉपी दुकान को मटेरियल आपूर्तिकर्ता बताकर उसके नाम 15 हजार रुपए काभुगतान करना पंचायत के दस्तावेज में शो किया गया है। यह राशि हजार शुभकामना स्टेशनरी एंड फोटोकॉपी शॉप बकावंड को भुगतान करने का उल्लेख किया गया है। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत कार्यालय हेतु स्टेशनरी खरीदी के नाम पर भी शुभकामना स्टेशनरी एंड फोटोकॉपी शॉप को ही 10 हजार रुपए का भुगतानtu किया जाना दर्शाया गया है। जिस दुकान में फोटोकॉपी का काम होता है उस दुकान से ग्राम पंचायत फरसीगांव आश्चर्य जनक ढंग से मटेरियल सप्लाई भी करवा लेती और स्टेशनरी भी खरीद लेती है। ऐसे और न जाने कितने फर्जी बिल और फर्जी काम के दम पर कितने का फर्जीवाड़ा किया गया होगा। अगर ग्राम पंचायत के एक एक बिल और भुगतान वाउचर का बारीकी से परीक्षण किया जाएगा तो लाखों का गोलमाल उजागर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *