पूर्व क्रेडा अध्यक्ष स्वर्णकार व पूर्व चित्रकोट विधायक बेंजाम ने झीरम में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर। 25 मई 2013 को बस्तर व सुकमा जिले की सरहद पर स्थित दरभा जनपद पंचायत क्षेत्र के झीरम में नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों को आज 25 मई को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार और चित्रकोट के पूर्व विधायक राजमन बेंजाम शहादत स्थल पहुंचे। इन दोनों नेताओं और दरभा के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा सुकमा जिले से बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के केशलूर लौट रही थी, तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया था। हमले में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा, वरिष्ठ नेता उदय मुदलियार सहित कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता, कार्यकर्ता और सुरक्षा जवान शहीद हो गए थे। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, ब्लाक अध्यक्ष बीर सिंह बघेल, जितेंद्र सिंह चौहान, परदेशी बघेल, बुधराम नाग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलीराम कश्यप, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पाणिग्रही, सोमडु राम मंडावी,व अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

कर्मा की याद में भावुक हुए बेंजाम
कनकापाल पंचायत का झीरम का वह ईलाका जहां से शहीद महेंद्र कर्मा को नक्सली उठाकर ले गए थे, वहां से उनके शव को लाने वाले और कट्टर समर्थक राजमन बेंजाम जब झीरम पहुंचे वह अपने आप को श्री कर्मा के शहादत स्थल जाने से रोक नहीं पाए और वहां की मिट्टी को शीश झुकाकर प्रणाम किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *