0 कार्रवाई न होने पर दी तहसील दफ्तर के घेराव की कड़ी चेतावनी
जगदलपुर। भानपुरी के मुख्य चौराह पर आज पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदन कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं ने स्थानीय विधायक व मंत्री केदार कश्यप का पुतला दहन किया।
पूर्व विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि बस्तर विकासखंड व भानपुरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े आमाबाल के आश्रित ग्राम सल्पीपदर में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से भेंट करने गया था इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर नदी में चल रहे अवैध रेत खनन स्थल पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत हुआ। इस दौरान पता चला कि अवैध रेत परिवहन में लगे वाहन छत्तीसगढ़ की एक बड़ी सियासी हस्ती के रिश्तेदारके हैं। इस संबंध में जब बस्तर कलेक्टर, बस्तर के एसडीएम, तहसीलदार भानपुरी एवं पुलिस थाना भानपुरी के टीआई को अवगत कराने के बाद भी अभी तक अधिकारियों द्वारा प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। इसलिए आज करंदोला के मुख्य चौराह पर पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया गया। चंदन कश्यप ने कहा है कि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जाएगी तो भानपुरी तहसील का घेराव और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान श्याम दीवान, धनुर्जय नेताम, अनिल बघेल, निलय कश्यप, धर्मा पाढ़ी, बबलू बघेल, पुनऊ कश्यप, अभिषेक बाजपेयी, श्यामकुमारी ध्रुव, मोसु बघेल, सत्यकांत कश्यप,जीवन सेटिया, दया बघेल, डमरू कश्यप, दुकारू कश्यप, सुलधर बघेल, भुनेश्वर कश्यप, जेटूराम कोर्राम, कृष्णा कश्यप, प्रमोद मौर्य, सोनसिंह कश्यप, हेमकुमार चौहान, फरसु बघेल, सोमारु कश्यप, कुंवर दीवान, ढोई बघेल, बलराम कश्यप, फगनू बघेल, परुषोतम ठाकुर, भूपेंद्र वर्मा, मनोज चौहान, त्रिलोक कश्यप अन्य कार्यकता उपस्थित रहे।