जगदलपुर। नगरनार थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर से अंग्रेजी शराब और बाईक समेत कुल 56 हजार 400 रुपए का माल बरामद किया है।
अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर लगातार कार्रवाई कर रही है। 23 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नगरनार से उपनपाल जाने वाले मुख्य मार्ग पर होंडा साईन मोटर सायकल कमांक सीजी 17, एफएक्स 6029 से पिट्ठू बैग में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर परिवहन कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने उपनपाल चौक के पास पहुंच कर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद संदिग्ध बाईक सवार आ पहुंचा। उसे रोककर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरज पुजारी पिता धनीराम पुजारी जाति भतरा उम्र 19 साल निवासी बजावंड गुनकर पारा थाना नगरनार बताया।आरोपी के बैग में करने पर बैग में सिम्बा स्ट्रांग प्राईड सिरीज बीयर बाटल 5 नग, गोल्डन गोवा सुपिरियर विस्की के पौव्वे 40 नग, रायल स्टेज डिलक्स विस्की के पौव्वे 3 नग कुल अंग्ग्रेजी शराब 10.900 लीटर मिली। इसकी कीमत 6400 रुपए है। शराब को मोटर सायकल सहित जप्त किया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर मामला विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक संतोष सिंह, एएसआई जदुराम बघेल प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहू, खेदुराम ठाकुर व विकास कुमार, आरक्षक चंद्रकुमार कंवर तथा डीएसएस आरक्षक मनोज कश्यप का विषेष योगदान रहा।