गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तौरंगा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उनकी पत्नी को भी चोटें आई हैं।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन समय पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने प्राइवेट वाहन की मदद से घायल दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बाइक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है और अस्पताल में इलाज जारी है।
तेज रफ्तार, लापरवाह ड्राइविंग और लापता एंबुलेंस सिस्टम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवभोग से मैनपुर की ओर जा रहे बुजुर्ग दंपत्ति की बाइक को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
बाइक चालक को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो घायल की स्थिति थोड़ी बेहतर हो सकती थी।
प्रशासन पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर कड़ा सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि आपातकालीन सेवाएं जब जरूरत के वक्त ही न पहुंचें, तो आमजन कैसे सुरक्षित महसूस करें? फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।