समन्वय बनाकर, जिम्मेदारी से काम करें- संजय

 

0 पार्षद आंगनबाड़ी केन्द्रो में करेंगे सतत निगरानी

0 नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित

जगदलपुर। नगर निगम विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए आज शहर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउन हॉल) में दोनों विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने शासन द्वारा जारी संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो इस हेतु यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम स्पीकर खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, योगेंद्र पांडे, संग्राम सिंह राणा, राणा घोष, संजय विश्वकर्मा, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, विनय श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी अर्चना सेमसन, सुपरवाइजर संध्या सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद रहे।

महापौर संजय पाण्डे ने कहा सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें अपने कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें। दोनों विभाग आपसी तालमेल बनाकर काम करे। महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त योजनाओं का संचालन ठीक ढंग से हो एवं समस्त हितग्राहियों को इसका लाभ मिले। योजनाओं की जानकारी प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचे इस बात की चिंता विभाग को करनी है। प्रत्येक वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपने वार्ड के पार्षदों के साथ सीधे तौर पर तालमेल बनाकर कम करें। इसके लिए जरूरी है कि पार्षद अपने वार्डों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रो की सतत निगरानी करें। नगर निगम के स्पीकर खेमसिंह देवांगन ने कहा इस प्रकार की बैठक पहली बार आयोजित की गई है जिसका लाभ मिलेगा। उन्होंने इस बात के लिए महापौर को बधाई भी दी। एमआईसी सदस्य योगेंद्र पांडे ने कहा चुने हुए जनप्रतिनिधि सरकार के अंग हैं, उन्हें अपने वार्डों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रो की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। संग्राम सिंह राणा ने कहा सरकार की मंशा है कि जिन क्षेत्रों में कुपोषण दर अधिक है वह क्षेत्र कुपोषण मुक्त हो। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति त्रिवेणी रंधारी, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, पार्षद गायत्री बघेल ने भी समन्वय बैठक में अपनी बातें रखी।
स्वागत उद्बोधन के माध्यम से सुपरवाइजर संध्या सिंह ने बताया शासन की जितनी भी योजनाएं संचालित है उसकी जानकारी गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रो में दी जाती है। परियोजना अधिकारी अर्चना सेमसन ने कहा बिना जनप्रतिनिधियों के सहयोग से योजनाओं का क्रियान्वयन निचले स्तर तक संभव नहीं है। दोनों विभाग के समन्वय के लिए यह आवश्यक बैठक आयोजित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *