0 बकावंड-आसना मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना
बकावंड। ब्लॉक मुख्यालय बकावंड से आसना की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार सुबह करीब 11.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कार का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में कार मालिक को गंभीर चोटें आईं, और चालक की मौत हो गई है।
गंभीर घायल कार मालिक को तत्काल मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ले जाकर भर्ती कराया गया। वहीं कार चला रहे 46 वर्षीय सत्येंद्र सिंह निवासी ग्राम क्षमापुर की हालत बेहद नाजुक थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बकावंड पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहन आमतौर पर तेज गति से चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। प्रशासन से मार्ग पर स्पीड कंट्रोल के लिए कदम उठाने की मांग की गई है।