एबीवीपी बस्तर ने सेमेस्टर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

० शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा की अवधि बढ़ाने का लिए ज्ञापन सौंपा गया।

जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर के कार्यकर्ताओं ने शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर में आगामी जुन जुलाई सेमेस्टर परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए कुलपति के नाम पर कुलसचिव महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य/बस्तर विभाग संयोजक शैलेष जी कहा कि शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय बस्तर संभाग का एकमात्र विश्वविद्यालय है जहां पर प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में विद्यार्थि अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन का विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है परंतु अभी तक विद्यार्थियों के साथ पूरी तरीके से न्याय नहीं हो पा रहा है, बात करें हम बस्तर विश्वविद्यालय की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सेमेस्टर परीक्षा इस सत्र से आयोजित हो रही है परंतु अभी स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर बीए, बीएससी, बीकॉम, एल एल बी जैसे विषयों की पाठ्यक्रम के सभी इकाइयों की पढ़ाई अभी तक पूरा नहीं हुआ है, कई ऐसे विषय हैं। कई महाविद्यालय हैं जहां पर अभी तक कुछ विषयों के पाठ्यक्रम का आधा भी पढ़ाई नहीं हुआ है। ऐसी स्थितियों में विद्यार्थियों का शीघ्र परीक्षा करना तर्क संगत नहीं है हाल ही में विद्यार्थियों ने फरवरी माह तक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा दिये थे।मात्र 3 माह में फिर से परीक्षा कराया जा रहा है। स्नातकोत्तर के कुछ विषयों में भी पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है परंतु उनका अभी सेमेस्टर परीक्षा होने जा रहा है। जिसकी कारण विद्यार्थियों के मन में निराशा का भाव देखने को मिल रहा है। बस्तर विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों के विषय में चिंतन करते हुए सेमेस्टर परीक्षा की तिथि बढ़ाया जाना चाहिए या फिर पाठ्यक्रम के अनुसार जितने इकाइयों की पढ़ाई हुई है उतने ही इकाइयों के प्रश्नों का समावेश द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्न पत्रों में होना चाहिए। इस दौरान शिवा , ऋतिक, नूशांत, टेमन,प्लास, विषाणुगुप्त, दुपेश ,ललित,राहुल,रोहित सोढ़ी,कमला, दिशा समेत अभाविप के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *