0 जनता के हित में कटिबद्धता के साथ काम कर रही हमारी सरकार किरण देव
0 सरकार का जनता से सीधे संवाद का सशक्त माध्यम समाधान शिविर है किरण देव
जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आयोजित समाधान शिविर का बहुत अच्छा प्रतिसाद जनता से मिल रहा है । हमारी सरकार की मंशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सभी की सहभागिता हो। समाधान शिविर में हमारी देवतुल्य जनता की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है । हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच सरकार देवतुल्य जनता के पास जायें जिसका सशक्त माध्यम समाधान शिविर होता है । इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सभी जागरूक नागरिकों ने आवेदनों के माध्यम से अपनी मांग रखी है जिसका विभागों द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण किया गया और समाधान शिविर में जानकारी दी जा रही है।
श्री देव ने कहा कि सुशासन तिहार में आवेदनों का निराकरण जिस तेजी के साथ किया गया यह सतत रूप से जारी रहेगी। सरकार इस दिशा में लगातार सार्थक प्रयास करेगी। उन्होंने नागरिकों से शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया। किरण देव ने गुरुवार को नगर पालिक निगम जगदलपुर के पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित समाधान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हित में कटिबद्धता के साथ सजग होकर काम कर रही है। सरकार गठन होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर गारंटी को पूरा कर रही है। इस सुशासन तिहार का उद्देश्य आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्या-मांग का निराकरण करना है। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से हर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना है। जो जनता का जुड़ाव इन शिविरों में होने के साथ ही उनकी व्यापक सहभागिता को दर्शाता है।
विधायक किरण देव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रीगण सरकार की इस सुशासन को शहर से गांव तक पहुंचाने के लिए भरी दुपहरी में गांवों में जाकर चौपाल लगाकर जनता से सीधे मुखातिब हो रहे हैं और उनकी समस्या निदान करने सहित जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा भी ले रहे हैं। उन्होंने जगदलपुर नगर निगम में विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं के साथ ही राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण, महतारी वंदन योजनांतर्गत हितग्राहियों का चयन आदि के लिए वार्ड पार्षदों को सकारात्मक पहल किए जाने कहा। साथ ही नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आग्रह किया।
आरंभ में स्वागत अभिभाषण में महापौर संजय पांडे ने सुशासन तिहार के अंतर्गत जनता की समस्या-मांगों के निराकरण के बारे में अवगत कराया और इस दिशा में निरंतर सजग होकर पहल करने आश्वस्त किया। हमारी सरकार जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है । समाधान शिविर में जनता की समस्या का त्वरित निराकरण किया जा रहा है । वहीं निमार्ण कार्य संबंधी, सामुदायिक भवन, खंभा लगाने व अन्य कार्यो को संबंधित विभाग को कारवाई के लिए भेजा गया है। हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व उप मुख्यमंत्री अरूण साव संवेदनशील होकर जनता के समस्याओं का समाधान कर रही है। आज शिविर का चौथा चरण निगम क्षेत्र में आयोजित है। इस मौके पर चार हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि समाधान शिविर में नगर निगम क्षेत्र के 12 वार्डो का शिविर मे मोती लाल नेहरू, दीनदयाल उपाध्याय, दंतेश्वरी , गंगा नगर, गांधी नगर,जवाहर नगर, सरदार वल्लभ पटेल,मदर टेरेसा, शांति नगर , मदनमोहन गुण्डाधुर वार्ड सम्मिलित थे। उक्त समाधान शिविर में प्राप्त कुल 776 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें 775 आवेदन का निराकरण किया गया। और एक आवेदन लंबित है। नगर निगम क्षेत्र में कुल 2984 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें 2946 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है, शेष आवेदन पत्रों के निराकरण के बारे में आवेदकों को अवगत कराया गया। वहीं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने समाधान शिविर में अपनी बात रखी । इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप,नगर निगम के अध्यक्ष खेमसिंह देवागन, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, विद्याशरण तिवारी, पूर्व महापौर सफीरा साहू,एम आई सी सदस्य निर्मल पानीग्राही, योगेन्द्र पांडे,संग्राम सिंह राणा, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंघारी, कलावती कसेर, श्वेता बधेल, मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, आर्येंद्र आर्य,सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वार्ड पार्षद तथा नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।