0 डीआरजी के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी
(अर्जुन झा)जगदलपुर। बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के माड़ क्षेत्र के जंगलों में ऑपरेशन अबूझमाड़ बीते करीब 78 घंटों से लगातार जारी है। डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने अब तक 27 से ज्यादा नक्सली मार गिराए हैं, जबकि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वहीं मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ है, जबकि दूसरे जवान की शहादत नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आने से हुई है।
विश्व विख्यात अबूझमाड़ में ऑपरेशन अबूझमाड़ 20 मई से लगातार जारी है। अभियान के दौरान 27 से ज्यादा नक्सली मारेजा चुके हैं। मारे गए ज्यादातर नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। कल 21 मई की शाम लगभग 7 बजे डीआरजी बीजापुर का जवान रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आकर मौके पर शहीद हो गया l इससे पहले कल ही सुबह कल नक्सली हमले का बहादुरी से सामना करते हुए नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा निवासी डीआरजी टीम के सदस्य 38 वर्षीय खोटलूराम कोर्राम शहीद हो गए।मुठभेड़ में शहीद हुए DRG के वीर जवान खोटलूराम कोर्राम और शहीद रमेश हेमला को सलामी आज 22 मई को दोपहर 12 बजे रिज़र्व पुलिस लाइन नारायणपुर में सलामी दी गई। शहीदों के पार्थिव शरीर जिला नारायणपुर मुख्यालय लाए गए हैं, जहां उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इधर सूत्रों ने बताया कि अपने दो वीर साथियों की शहादत के बाद भी मोर्चे पर डटे डीआरजी जवानों का हौसला टूटा नहीं है, बल्कि वे और भी ज्यादा आक्रामकता के साथ नक्सलियों के खात्मे में लगे हुए हैं। जवान जंगल में अंदर घुसते हुए लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं, जबकि पस्त पड़ चुके नक्सली पीछे हटते जा रहे हैं।