राजवीर की शैक्षणिक वीरता

०  सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में राजवीर झा ने लाए 94 परसेंट मार्क्स 
दल्ली राजहरा। सनातन परंपरा के ध्वजवाहक रहे स्वर्गीय कौशलेंद्र झा के पौत्र और सुजीत झा रिंकू झा के पुत्र राजवीर ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा 94 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण कर अपने परिवार का नाम और डीएवी स्कूल दल्ली दल्ली राजहरा को गौरवान्वित किया है। राजवीर शुरूसे मेधावी रहा है। अपनी पूर्व की सभी कक्षाओं में राजवीर ने अपनी शैक्षणिक वीरता का शानदार प्रदर्शन किया है। डीएवी स्कूल दल्ली राजहरा के प्राचार्य और शिक्षक शिक्षिकाएं भी राजवीर झा की प्रतिभा के कायल हैं। मृदुभाषी और व्यवहार कुशल राजवीर खेलों में भी रूचि रखता है। राजवीर का पसंदीदा खेल क्रिकेट है और वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी का फैन है। राजवीर झा स्वयं भी अच्छा क्रिकेट प्लेयर है, मगर उसकी रूचि प्रशासनिक सेवा में है। राजवीर आगे चलकर बड़ा पुलिस अफसर बनना चाहता है। सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में राजवीर झा के शानदार परफॉरमेंस से परिवार के साथ ही पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है। परिवार ने मिठाई बांटकर लोगों के साथ खुशियां शेयर की। परिचितों और परिजनों ने राजवीर को बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *