जनपद पंचायत बकावंड में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक, जागरूकता अभियान चलाने का लिया संकल्प

बकावंड। जनपद पंचायत बकावंड के समरसता भवन में आज 15 पंचायतों के सरपंचों, सचिवों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य था कि गांवों में 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहे निर्माण कार्यों के साथ-साथ व्यापक जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाए, ताकि ग्रामीणों में इन विकास कार्यों के प्रति अपनापन और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो। बैठक का आयोजन सरपंच संघ के अध्यक्ष रिमाधर बघेल एवं सचिव संघ के अध्यक्ष रमेश ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। उनकी प्रेरणा से सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने गांवों में केवल निर्माण कार्य तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि गांववासियों को जागरूक कर उन्हें इन कार्यों से जोड़ेंगे।

इस बैठक में सरगीपाल, बाजावंड, पीठापुर, संह कर्मारी, उलनार, बनियागांव, सौतपुर, कोसमी, मोंगरा पाल, कोरता, छापा पदर, नलपावंड, कोलावल सहित कुल 15 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सभी पंचायतों ने आपसी सहमति से निर्णय लिया कि वे अपनी पंचायतों को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करेंगी। इसके लिए यह जरूरी होगा कि ग्रामीण यह महसूस करें कि यह नाली हमारी है यह जल व्यवस्था हमारी है, यह आंगनबाड़ी हमारे बच्चों की है। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम सभाएं, चौपाल व दीवार लेखन जैसे माध्यमों से लोगों को जोड़ा जाएगा।

यह पहल जनपद पंचायत बकावंड के लिए एक अनुकरणीय कदम है, जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता, सहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *