रायपुर। राजधानी रायपुर में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार के विरोध में रायपुर पुलिस के समक्ष FIR दर्ज कराने की मांग की है। कांग्रेसजनों का आरोप है कि विरोधी तत्व भ्रामक, असत्य और तथ्यहीन खबरों के जरिए कांग्रेस की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।
विकास उपाध्याय ने बताया कि इस दुष्प्रचार का मुख्य स्रोत इंडिक्स ऑनलाइन यूट्यूब चैनल है, जो आपत्तिजनक और विवादास्पद कंटेंट प्रकाशित कर हिंदू-मुस्लिम तकरार बढ़ाने का भी प्रयास कर रहा है। इस चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो लिंक https://youtu.be/akqqZSh0F6k?si=09fMWgsAIVyhcqfV पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ घृणा, वैमनस्य और गलतफहमियां फैलाने का प्रयास किया गया है।
पूर्व विधायक ने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की धर्मनिरपेक्षता और एकता की आधारशिला रही है और इस प्रकार के झूठे और तथ्यहीन प्रचार से देश की सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने का खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में इस तरह की झूठी अफवाहें फैल रही हैं, जो पूरी तरह अनुचित और खतरनाक है।
साथ ही कांग्रेसजनों ने उन सभी लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज करने की मांग की है जो सोशल मीडिया पर ऐसे दुष्प्रचार और फॉरवर्ड मैसेज फैलाकर समाज में तनाव पैदा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो वे न्यायालय का सहारा लेंगे।
इस दौरान कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ता कमलाकांत शुक्ला, प्रकाश जगत, दिनेश ठाकुर, दिलीप चौहान, नरेश गड़पाल समेत दर्जनों लोग एसपी कार्यालय में उपस्थित रहे और मामले की गंभीरता से जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।