जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन, जगदलपुर में प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर बस्तर के संसाधनों की कॉरपोरेट लूट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने बस्तर की बहुमूल्य खनिज संपदा को कॉरपोरेट घरानों को सौंपने की मुहिम शुरू कर दी है। इसके विरोध में कांग्रेस जल्द ही तीन दिवसीय पदयात्रा निकालेगी।
खनिज खदानों का निजीकरण, बस्तर के अधिकारों पर हमला
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बस्तर की चार प्रमुख लौह अयस्क खदानों को निजी हाथों में सौंप दिया है।
-
बैलाडीला की 1A और 1B खदानें आर्सेलर मित्तल को
-
1C खदान रूंगटा स्टील को
-
कांकेर जिले की हाहालादी खदान सागर स्टोन को 50 साल की लीज पर दी गई हैं।
उन्होंने चेताया कि यह महज शुरुआत है, आने वाले समय में पूरे बस्तर की खनिज संपदा अडानी को सौंपने की तैयारी हो रही है।
एफएसएनएल का निजीकरण, नगरनार प्लांट को बेचने की साजिश
बैज ने बताया कि केंद्र सरकार ने तमाम विरोध के बावजूद भिलाई स्थित फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) को महज 320 करोड़ रुपये में बेच दिया, जबकि यह यूनिट हर साल करीब 100 करोड़ का मुनाफा कमा रही थी।
इसी तरह नगरनार स्टील प्लांट, जिसमें 20 हजार करोड़ से अधिक की सार्वजनिक पूंजी लगी है, उसे विनिवेश साइट DIPAM पर बेचने के लिए डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने नगरनार नहीं बेचने का वादा किया था, लेकिन आज भी उसे बेचने की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्यमंत्री के दामाद की खातिरदारी नहीं करने पर एफआईआर, कांग्रेस ने की कड़ी निंदा
प्रेसवार्ता में दीपक बैज ने चित्रकोट के सरपंच और 12 ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि 15 मई को मुख्यमंत्री की बेटी और दामाद के प्रवास के दौरान लोहंडीगुड़ा के एसडीएम ने सरपंच को फोन कर मुर्गा, मटन व अन्य वस्तुओं की व्यवस्था करने के लिए कहा था। सरपंच द्वारा इंकार करने पर पार्किंग नाका बंद करने का आदेश जारी किया गया और बाद में बीएनएस की धाराओं 126(2) और 189(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
बैज ने कहा अगर मुख्यमंत्री को दामाद की खातिरदारी करनी थी, तो वह राज्य के सत्कार मद से कर सकते थे। चित्रकोट मेरा विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र है, बताते तो मैं खुद व्यवस्था करता। पर एक आदिवासी सरपंच को झूठे मुकदमे में फँसाना सरासर अन्याय है।
बस्तर की अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई
दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बस्तर के युवाओं के हक, खनिज संपदा और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने साफ किया कि बस्तर की जनता को पूंजीपतियों के हवाले नहीं किया जा सकता। भाजपा सरकार की हर जनविरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस जनजागरण और आंदोलन के रास्ते पर चलेगी उन्होंने कहा। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, पार्षद जस्टिन भवानी, शुभम यदु, एस. नीला, ज्योति राव, सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।