अश्लील छत्तीसगढ़ी गीतों के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा

0 एसपी को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग 
जगदलपुर। विहिप बजरंग दल ने अश्लील छत्तीसगढ़ी गानों के विरोध में कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले कुछ दिनों से अश्लील छत्तीसगढी गाने वायरल हो रहे थे। जिसके खिलाफ बजरंग के कार्यकर्त्ताओं ने जगदलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे उक्त गाने के संगीतकार कलाकार एवं गाने के निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। विहिप नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा की छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति सादगी मधुरता और परम्परा का प्रतीक है। मनोरंजन के नाम पर इसकी आत्मा को एवं संस्कृति को धूमिल करना और बदलने का प्रयास करना दुर्भाग्य पूर्ण है। ऐसे गानों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए एवं ऐसे निर्देशक एवं कलाकारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।बजरंगदल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हम सभी महतारी के रूप मे उसकी कला संस्कृति एवं समरसता के लिए पूजा जाता है और यहां के कलाकार भी छतीसगढ़ की लोक कलाओ को पूजनीय मानते हैं। मनोरंजन के नाम पर फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे गाने पर तुरंत रोक लगे जिससे समाज मे अश्लीलता परोसी जा रही है। यदि भविष्य मे ऐसे गाने दोबारा बने तो विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ऐसे लोगो के खिलाफ जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को धूमिल करने का कुकृत्य करेंगे उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करने एवं कडे़ कार्यवाही करने मे पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान बजरंगदल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, गौरक्षा प्रमुख विष्णु ठाकुर, बस्तर प्रखंड अध्यक्ष विवेक शुक्ला, नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, नगर संयोजक भवानी चौहान, काशी चालकी, तमिश नायडू सहित कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *