गुरु गोविंद सिंह वार्ड के कोटवार पारा में आरसीसी नाली का भूमिपूजन

जगदलपुर। नगर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 36 के कोटवार पारा में बुधवार को नगर निगम के पीडब्लूडी सभापति निर्मल पाणिग्रही एवं पार्षद संग्राम सिंह राणा की उपस्थिति में वीरेंद्र सिंह ठाकुर घर से किराना स्टोर तक आरसीसी नाली निर्माण 220 मीटर लागत 07 लाख 87 हजार अधो संरचना मद से नाली निर्माण का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
यह निर्माण कार्य क्षेत्र की जल निकासी समस्या को हल करने और स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है। सभापति निर्मल पाणिग्रही ने कहा इस कार्य के माध्यम से क्षेत्र में साफ सफाई, जल निकासी और बुनियादी सुविधाओं का स्तर बढ़ेगा और यहां के निवासियों को आरामदायक और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। पार्षद राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा जगदलपुर के विधायक किरण सिंह देव की अनुशंसा पर एवं महापौर संजय पांडे के मार्गदर्शन में बरसों पुरानी मांग आज पूरी होने जा रही है। जिसमें वार्ड के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बारिश होने से पहले पानी की निकासी की समस्या को हल करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। बाढ़ और जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमा सवनक, सुरेश कश्यप, राजू बघेल, शिवचरण जॉन, शिवेंद्र ठाकुर, दामू बघेल, देवर्षि समर्थ, अनिल साव, श्री समर्थ, ऋचा सिंह, मनीषा समर्थ, तुलसी सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *