विष्णुदेव साय के सुशासन पर एसडीएम ने लगाया बट्टा, सीएम की बेटी-दामाद के लिए मुर्गा बकरा का इंतजाम न करने पर आदिवासी सरपंच के खिलाफ करा दी एफआईआर

0  मामले ने पकड़ लिया तूल, विरोध में ग्रामीण लामबंद 
(अर्जुन झा) लोहंडीगुड़ा। विष्णु देव साय के सुशासन पर लोहंडीगुड़ा के एसडीएम ने बट्टा लगा दिया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सीएम के बेटी दामाद के लिए मुर्गा, बकरा का इंतजाम नहीं करने पर एसडीएम द्वारा सरपंच एवं ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
चित्रकोट के सरपंच एवं ग्रामीणों पर एसडीएम ने जानबूझ कर कराई है एफआईआर। बताया गया  कि विगत 15 मई को मुख्यमंत्री के बेटी दामाद (राज्य अतिथि) के प्रवास के दौरान लोहंडीगुड़ा के एसडीएम द्वारा चित्रकोट के सरपंच को फोन कर चित्रकोट के सामने बने नाका के पैसे से मुख्यमंत्री के बेटी दामाद के लिए मुर्गा मटन भात एवं अन्य चीजों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। सरपंच के मुर्गा बकरा का इंतजाम करने से मना करने पर उसे नोटिस देकर नाका को बंद करने का निर्देश लोहंडीगुड़ा एसडीएम द्वारा दिया गया। जबकि यह नाका ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में है। विगत 10 सालों से नाका का संचालन ग्राम पंचायत एवं ग्राम समिति द्वारा किया जा रहा है। नोटिस मिलने के बाद कल सरपंच एवं ग्रामीणों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया तो उल्टे उनके खिलाफ धारा 126 (2), 189(2) जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इसे लेकर चित्रकोट पंचायत एवं आसपास के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। इसे लेकर सरपंच, ग्रामीणों की एसडीएम के साथ जमकर बहस भी हुई।ग्रामीण बार बार एसडीएम से पूछते रहे कि आपने किस अधिकार और कानून के तहत मुर्गा, बकरा, भात का इंतजाम करने कहा था, नाके से जो पैसा मिलता है, वह गांव के विकास में लगता है यह कोई अवैध कमाई नहीं है। अगर सीएम के बेटी दामाद की खातिरदारी करनी थी, तो आप अपने पैसे से सारा इंतजाम करते। सरपंच और ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि जब भी कलेक्टर या कोई बड़े अधिकारी आते हैं तब एसडीएम ऐसा ही इंतजाम करने के लिए दबाव डालते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का नाम लेकर एसडीएम नीतीश वर्मा इसी तरह की हरकत करते हैं, वे साय के सुशासन पर दाग लगा रहे हैं।वहीं एसडीएम सफाई देते रहे कि मैंने ऐसा कोई इंतजाम करने के लिए कहा ही नहीं था। अब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भी दे दी गई है। श्री बैज चित्रकोट से विधायक और बस्तर से सांसद भी रहे हैं। लिहाजा दीपक बैज ने इस मामले पर कड़े तेवर दिखाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आज बस्तर पहुंचे। साथ ही इस मुद्दे को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी चल रही है। वहीं आज लोहंडीगुड़ा में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर जिला अध्यक्ष सहित लोहंडीगुड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक भी आहूत की गई।

आदिवासी सरपंच पर जुल्म: बैज
मुख्यमंत्री के बेटी दामाद के लिए मुर्गा बकरा, भात का इंतजाम करने संबंधी एसडीएम के फरमान और आदिवासी सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मामले को निंदनीय करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि वे इस घटना पर चुप नहीं बैठेंगे। श्री बैज ने कहा कि सीएम के बेटी दामाद हमारे भी बेटी दामाद हैं, वे राज्य अतिथि भी हैं। एसडीएम उन्हें हमारे घर भेज देते तो हम उनका बेहतरीन स्वागत करते। हम भी आदिवासी हैं और अतिथियों का सम्मान करना हम आदिवासियों का संस्कार है। एसडीएम ने इसके लिए नाका बंद करवा कर और सरपंच एवं ग्रामीणों पर एफआईआर करवा कर अक्षम्य कृत्य किया है। कांग्रेस इसे लेकर आंदोलन करेगी।

0 thoughts on “विष्णुदेव साय के सुशासन पर एसडीएम ने लगाया बट्टा, सीएम की बेटी-दामाद के लिए मुर्गा बकरा का इंतजाम न करने पर आदिवासी सरपंच के खिलाफ करा दी एफआईआर

  1. Farsa Maro sale ko jo galt fir karvata hai ya likhvata hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *