अपने काम और समर्पण भाव से जनता का दिल जीत लिया विधायक किरण सिंह देव ने

0 लोगों ने कहा- जो कहते हैं, करके दिखाते हैं हमारे विधायक किरण देव 
जगदलपुर। अल्प समय में ही अपने निर्वाचन क्षेत्र जगदलपुर की जनता के दिलों में राज करने लगे हैं विधायक किरण देव। उनके द्वारा जनहित में कराए जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों से जनता इतनी ज्यादा खुश है कि वह कहने लगी है- हमारे किरण भैया जो कहते हैं, उसे पूरा करके भी दिखाते हैं।
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परपा पुलिस आवासीय परिसर में सड़क निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर है। इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की मांग परपा पुलिस आवासीय परिसर में निवासरत जनमानस ने संवेदनशील विधायक किरण देव से की थी। जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने विगत दिनों सड़क निमार्ण कार्य का शुभारंभ किया था। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा था- तय समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ निमार्ण कार्य पूरा होना चाहिए। शुभारंभ के पश्चात निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया गया और बेहतर कार्य करते हुए सड़क निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। ज्ञात हो कि परपा पुलिस आवासीय परिसर में 70 लाख की लागत से 1.20 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। परपा पुलिस आवासीय परिसर में सड़क निर्माण से वहां के निवासरत 400 पुलिस परिवार के लोगों को अब आवागमन की सुविधा होगी। परपा पुलिस आवासीय परिसर के लोगों ने बताया हमारे विधायक किरण देव ने हमसे जो कहा वो किया और हमारी वर्षो पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए आवासीय परिसर में बहुत अच्छा सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कराया जा रहा है । जिसके लिए हम पूरे पुलिस आवासीय परिसर के लोग क्षेत्रीय विधायक किरण देव को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने हमारी महत्वपूर्ण मांग को गंभीरता से लेकर आवासीय परिसर में सड़क निर्माण कार्य कराया। हमारे क्षेत्रीय विधायक की संवेदनशीलता जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को देखते बनती है। जिस सक्रियता से क्षेत्र में जनता की मांग के अनुरूप विकास कार्य करा रहे हैं। हमारे विधायक किरण देव के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो रहा है। जनता की सभी मांगों को वे पूरा कर रहे हैं। परपा पुलिस आवासीय परिसर में सड़क निर्माण से हम लोगों को अब आवागमन में असुविधा नहीं होगी। बरसात में चलने में अब दिक्कत व परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *