रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट ने केंद्रीय जीएसटी विभाग के द्वारा आयोजित फिट इंडिया कार्यक्रम में सहभागिता दी!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पराग बोरकर, प्रधान आयुक्त ने कहा कि इस साइकिल मैराथन का उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य, फिटनेस, जीएसटी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य के प्रति चेतना बढ़ती है, बल्कि सामाजिक एकजुटता भी सुदृढ़ होती है।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) रायपुर द्वारा आज फिट इंडिया मूवमेंट के सहयोग से एक भव्य साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया । इस आयोजन का शुभारंभ पराग बोरकर, प्रधान आयुक्त, सीजीएसटी रायपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। श्री परमानन्द जैन ने साइकिल मैराथन में कैट को आमंत्रित करने के लिए विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सेंट्रल जीएसटी विभाग द्वारा इस तरह के आयोजन से आम नागरिकों एवं व्यवसायियों में विभाग के प्रति सकारात्मक माहौल बनता है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक एम राजीव ने किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर , कैट एवं युवा कैट सहित , पराग बोरकर, प्रधान आयुक्त , सुधाकर पांडेय, एडिशनल कमिश्नर; मिर्जा शाहिद बेग, एल एन त्रिपाठी, के के बरिहा सभी सहायक आयुक्त, सतीश दुबे, प्रशिक्षक, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया कैट के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, विक्रांत राठौर के अलावा उद्योग व्यापार जगत के प्रतिनिधि, कर सलाहकार संगठनों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।