स्व. कौशलेंद्र झा की स्मृति में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन

0 19 मई से पूरे नव दिनों तक बहेगी डौडी में भक्ति की बयार

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी में भक्तिमय संगीत पर आधारित भागवत कथा का आयोजन स्व. कौशलेंद्र झा की स्मृति में होने जा रहा है जिससे डौंडी में नव दिनों तक भक्ति का बयार बहेगी।
मुख्य यजमान मनीष -ममता झा ने बताया कि भगवती जगदम्बिका मैया की अतिकृपा स्वरूप हमारी पूज्यनीय माताजी श्रीमति के. झा की प्रेरणा से हमारे सह प्रांगण में देवी भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शक्ति के कथा व्यास पंडित देवकृष्ण शर्मा नव दिनों तक भक्ति रस में भक्तगणों को डुबोयेंगे। श्री मनीष झा ने आगे बताया कि प्रथम दिवस 19 मई 2025 दिन सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को कलश यात्रा, देवी स्थापना, दुर्गार्चन होगा। दूसरे दिवस 20 मई 2025 दिन मंगलवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को कथा – महात्म्य, परीक्षित श्राप का व्याख्यान होगा। तिसरे दिवस 21 मई 2025 दिन बुधवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष नवमीं तिथि हयग्रीव अवतार, मधु-कैटभ वध, नवरात्र विधि के बारे में प्रवचन दिए जाएंगे। चतुर्थ दिवस 22 मई 2025, दिवस गुरुवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष दशमी तिथि को श्री राम चरित्र, कृष्णावतार के बारें में भक्तिमय रसापान होंगा। पांचवें दिवस 23 मई 2025 दिन शुक्रवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी को श्री कृष्ण के जीवन विविध लीलाएं, महारास, विवाह के बारे में वृतांत बताया जाएगा। छठवें दिवस 24 मई 2025 दिन शनिवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष द्वादशी को महिषासुर उत्पत्ति वध, नहुष वृत्तान्त के रोचक प्रसंग भक्तों को बताया जाएगा। सातवें दिवस 25 मई 2025 दिन रविवार ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी सती चरित्र, शिव-विवाह के रोचक प्रसंग का रसापान भक्तगण कर सकते हैं। आठवें दिवस 26 मई 2025 दिन सोमवार ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी को सती-सावित्री वृत्तान्त कथा विराम होगा। नवें दिवस 27 मई 2025 दिन मंगलवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या को हवन-चढ़ौत्री के साथ महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।हवन एवं पूर्णाहुति होने तथपश्चात भोग भण्डारा कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *