रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सराफा व्यवसायी की 42 वर्षीय पत्नी सोना सोनी का शव उनके घर में फंदे से लटका पाया गया। इस रहस्यमयी घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
परिवार ने जताई हत्या की आशंका, मायके पक्ष ने साजिश की बात कही!
महिला के मायके वालों ने साफ कहा है कि यह कोई आत्महत्या नहीं, बल्कि किसी साजिश के तहत की गई निर्मम हत्या हो सकती है। कुछ दिन पहले ही मृतका के बेटे की मौत हो चुकी है, जिससे इस मामले की गुत्थी और भी पेचीदा हो गई है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की तफ्तीश, परिजन भी जांच में हैं शामिल
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू को खंगालने में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।