स्काईवॉक अनुपयोगी,शहर की मांग फ्लाई ओवर सरकार निर्णय ले – धनंजय सिंह

रायपुर। राज्य सरकार के द्वारा अधूरे स्काईवॉक को फिर से बनाने के लिए किए गए टेंडर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार अधूरे स्काई वॉक पर पैसा खर्च करने के बजाय आम जनता की मांग के अनुरूप फ्लाई ओवर बनाने की दिशा में आगे बढ़े।जिसे वर्तमान एवं भविष्य में भी यातायात समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। स्काईवॉक योजना के खिलाफ शहर की जनता बुद्धिजीवी वर्ग व्यापारी डॉक्टर सभी वर्ग थे।आज सरकार ने अधूरे स्काईवॉक को पुनः बनाने का फैसला किया है इसके खिलाफ ही आम जनता की प्रतिक्रिया आ रही है। सरकार को स्काईवॉक को बनाने के निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए और शहर के भविष्य के मांग के अनुरूप फ्लाई ओवर बनाने पर योजना बनानी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्काई वॉक बनाने के लिए पहले लगभग 37 करोड रुपए की राशि का टेंडर हुआ था काम शुरू होने के डेढ़ महीने बाद ही टेंडर की राशि में बढ़ोतरी किया गया जो लगभग 67 करोड रुपया तक पहुँच गया था। लेकिन स्काईवॉक अधूरा ही रहा और आज एक बार फिर 37 करोड रुपए की टेंडर की गई है मतलब स्काईवॉक बनाने में लगभग 104 करोड रुपए की राशि खर्च होगी लेकिन इसका लाभ कुछ नही शहर के लिए स्काईवॉक अनुपयोगी है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार और भाजपा के नेता जिद छोड़कर शहर को बेहतर बनाने के लिए काम करें। शहर की आवश्यकताओं को पूरा करें और भविष्य में शहर में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस दिशा में एक मजबूत योजना के साथ काम करें ।शहर में आज यातायात समस्या नासूर बन चुकी है इसका हल स्काई वॉक नहीं है बेहतर है स्काईवॉक बनाने की जिद को छोड़, फ्लाईओवर बनाने योजना बनाई जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *