जगदलपुर। चाकू दिखाकर सुमीत पाण्डे, एवं धीरज ठाकुर को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने, चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस बस्तर को सफलता प्राप्त मिली है।
मामला दलपत सागर राम मंदिर के सामने कृष्णा नाई ठेला के पास जगदलपुर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है। आरोपी से चाकू , मोटर सायकल जप्त की गई है। आरोपी का नाम अमित शर्मा पिता स्व. वेदप्रकाश शर्मा ग्राम आसना तामाकोनी पारा बताया गया है। दूसरा आरोपी विवके कश्यप उर्फ गबदू पिता सुशील कुमार कश्यप उम्र 21 साल निवासी लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर है। प्रार्थी हिमांशु नागे पिता भुवनेश्वर नागे उम्र 25 साल निवासी पनारापारा प्रवीर वार्ड जगदलपुर,थाना कोेतवाली, जिला बस्तर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 मई की रात्रि 9.30 बजे दलपत सागर राम मंदिर के सामने कृष्णा नाई ठेला के पास जगदलपुर में हिमांशु नागे, अपने दोस्त धीरज ठाकुुर, कमलेश नायक के साथ समुंद चैक कृष्णा सेलून के पास खडे थे, सुमित पांडे सेलून के अंदर फेसियल करवा रहा था, तभी अमित शर्मा व गबदू उनके अन्य साथी पास आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगे और सभी आरोपियों ने मिलकर सुमीत पाण्डे और धीरज ठाकुर से मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से प्राणघातक वार कर चोंट पहुंचाई थी। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपी अमित शर्मा एंव विवेक कश्यप उर्फ गबदू को बोरीगुमा उड़ीसा से पकड़कर थाना लाया गया।