बस्तर में सोने की बड़ी चोरी का पर्दाफाश, अमृतसर से आरोपी गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया जगदलपुर

०  आरोपी से बरामद किया गया 5 लाख का माल 
जगदलपुर। बस्तर जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी से पांच लाख के सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया आरोपी पेशे से ट्रक ड्रायवर और पंजाब का शातिर अपराधी है। उसके विरूद्ध पंजाब के ब्यास थाना एवं अन्य थानों में कई गंभीर मामले पंजीबद्ध हैं। आरोपी ने थाना परपा क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में बस्तर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया था। जमानत मिलने के बाद उसने पल्लीनाका के सूने मकान में सोने के आभूषणों की चोरी की थी। इसके बाद वह अपने गृह ग्राम टोंग, थाना ब्यास, जिला अमृतसर पंजाब फरार हो गया था। आरोपी का नाम मंगल सिंग उर्फ मंगा पिता सरदार चन्नन सिंग उम्र 37 वर्ष है। वह नगरनार के कुम्हारपारा स्थित लच्छीनधर यादव के के मकान में किराए से रह रहा था। मंगा थाना फ्रेजरपुर परपा क्षेत्र और बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन एवं रात्री में सुने पड़े मकान को निशाना बनाकर चोरी करता था। 3 व 4 मई की दरमियानी रात ग्राम पल्लीनाका निवासी सोनू कुमार सिंह के सूने मकान की आलमारी में रखे सोने के गहने चोरी हो गए थे। परपा थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी केशलूर लक्ष्मण पोटाई, साईबर सेेल नोडल अधिकारी गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा मोहम्मद तारिक हरीश और सायबर सेल प्रभारी दिलबाग सिंग के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं आस पडोस से पूछताछ से आरोपी की जानकारी ली गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परपा के पूर्व प्रकरण के संदेही आरोपी मंगल सिंह द्वारा चोरी करना प्रतीत हुआ, जो घटना दिनांक से फरार था। मंगल के अमृतसर पंजाब में होने की जानकारी मिलने पर टीम पंजाब गई। वहां ग्राम टोंग में आरोपी मंगल सिंह को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने ग्राम पल्लीगांव के सोनू कुमार के घर से सोने का जेवर चोरी करना कबूल किया। जिसके कब्जे से पंजाब के टोंग एवं नगरनार के किराये के मकान से सोने के विभिन्न आभूषण बरामद किए गए। इन गहनों की कीमत 5 लाख रूपए है। घटना में उपयोग की गई मोटर सायकल तथा ताला तोड़ने में उपयोग किये गये लोहे का टायर लिवर जप्त किए गए हैं। आरोपी मंगल सिंह को गिरफ्तार कर अमृतसर से ट्रांजिट रिमांड में लेकर जगदलपुर लाया गया और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर में भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक मोहम्मद तारिक हरीश, निरीक्षक गौरव तिवारी रेंज साईबर सेल प्रभारी, निरीक्षक दिलबाग सिंह, साईबर सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा, सब इंस्पेक्टर प्रेमप्रकाश पाणिग्रही, अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक जोगीलाल बुड़ेक, आरक्षक गोबरूराम कश्यप, सोनू कुमार गौतम, रवि बघेल का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *