रायपुर। भारत के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने तुर्की और अज़रबैजान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए दोनों देशों के साथ सभी व्यापारिक और व्यावसायिक संबंधों के पूर्ण बहिष्कार की घोषणा की है। यह फैसला शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित कैट के राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में लिया गया, जिसमें देशभर से आए 125 से अधिक शीर्ष व्यापारिक नेताओं ने हिस्सा लिया।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, महामंत्री सुरिंदर सिंह और कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय तुर्की और अज़रबैजान द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के पक्ष में खुले समर्थन के विरोध में लिया गया है। उन्होंने इसे भारत की संप्रभुता और 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान बताया।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से लिए गए मुख्य निर्णय इस प्रकार हैं:
-
तुर्की और अज़रबैजान के उत्पादों का देशव्यापी बहिष्कार किया जाएगा।
-
इन देशों से आयात-निर्यात पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा।
-
व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों, फिल्म और टूरिज्म गतिविधियों पर रोक लगाने का आह्वान किया गया।
-
भारत सरकार से इन देशों के साथ सभी नीति-स्तरीय व्यावसायिक संबंधों की समीक्षा की मांग की जाएगी।
श्री पारवानी ने कहा कि यह बहिष्कार केवल व्यापार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि फिल्म उद्योग, पर्यटन क्षेत्र और उपभोक्ताओं तक इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से अपील की कि वे तुर्की और अज़रबैजान में शूटिंग न करें, और यदि कोई फिल्म वहाँ शूट होती है तो व्यापारी वर्ग उसका बहिष्कार करेगा।
सम्मेलन में इस बात का भी स्वागत किया गया कि भारत सरकार ने तुर्की की कंपनी Celebi Ground Handling की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, जो देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर कार्यरत थी। कैट जल्द ही इस निर्णय को लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी और उपभोक्ता इस राष्ट्रहित में जुड़ सकें।