0 हमर शाला के गोठ विषय पर कार्यशाला आयोजित
बकावंड। विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से बकावंड में इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय हमर शाला के गोठ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर हरिस एस एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के मार्गदर्शन में बैठक में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, उपस्थिति, ठहराव एवं बच्चों की बेहतर सीख में बढ़ोतरी व विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताएं, शिक्षा प्रबंधन समिति की भागीदारी आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता जनपद सीईओ परमेश्वर कुर्रे ने की। मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सोनबारी भद्रे थीं।विशेष अतिथि तरुण पांडे एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष रीमाधर बघेल, उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप, सचिव संतोष कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष धनपति, संयोजक संरक्षक दुर्लभ सूर्यवंशी, कमल मौर्य, मीडिया प्रभारी नीलम कश्यप, मधुसूदन, संतोष एवं सरपंच गण थे। बीईओ श्रीनिवास मिश्रा एवं बीआरसी सोनसिंग बघेल की उपस्थित में यह कार्यशाला हुई। इस दौरान बीआरसी सोन सिंह कश्यप ने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्राप्ति हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने हेतु विशेष सहयोग का आग्रह जनप्रतिनिधियों से किया।इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अशोक बघेल एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हितेश्वरी साहू व इंद्रजीत सहित बकावंड विकासखंड की 75 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनपद सदस्य उपस्थित रहे।